अनुमति लेने के लिए सुविधा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

अनुमति लेने के लिए सुविधा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

ग्वालियर:-  लोकसभा निर्वाचन के दौरान राजनैतिक दल तथा उम्मीदवार सभा, रैली, हेलीपैड, लाउड स्पीकर एवं वाहन की अनुमति लेने के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाये गये सुविधा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किसी भी कार्य की अनुमति लेने के लिये राजनैतिक दलों के लिये पहले आओ पहले पाओ की सुविधा दी गई है। इसके तहत जो पहले ऑनलाइन आवेदन करेगा, उसे पहले अनुमति दी जायेगी।
अब सभी राजनैतिक दल/प्रत्याशी वेब पोर्टल https://suvidha.eci.gov.in के माध्यम से विभिन्न प्रकार की अनुमतियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से विशेष रूप से वाहन रैली, जनसभा, हेलीकाप्टर, अस्थाई कार्यालय की अनुमति प्राप्त कर सकेंगे। पोर्टल पर मोबाईल नम्बर के माध्यम से एक बार रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात् सभी अनुमतियां login ID/Password  से प्राप्त की जा सकेंगी एवं उनका स्टेटस पता किया जा सकेगा। राजनैतिक दल के उम्मीदवार स्वयं/अपने एजेंट/पार्टी प्रतिनिधि/निर्वाचन एजेंट अपना लॉगिन स्वयं बना सकते हैं। आयोग द्वारा यह सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है कि यदि राजनैतिक दल ऑनलाइन आवदेन नहीं करना चाहते हों, तो वे ऑफलाइन भी निर्वाचन कार्यालय को आवेदन कर सकते हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )