अधिग्रहण आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा।

अधिग्रहण आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा।

ग्वालियर:- विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर जारी किए गए अधिग्रहण आदेशों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में गैर जमानती मुकदमा दर्ज होगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अशोक कुमार वर्मा ने सभी अधिग्रहणों का तत्काल पालन करने के निर्देश सभी संबंधितों को दिए हैं।
जिला दण्डाधिकारी श्री वर्मा ने ऐसे सभी संस्थाओं एवं भवन मालिकों को ताकीद किया है कि वे तत्काल अधिग्रहण आदेश का पालन कर इसकी सूचना जिला दण्डाधिकारी कार्यालय और जिला निर्वाचन कार्यालय को दें। उन्होंने वाहन मालिकों को भी निर्देश दिए हैं कि वे अधिग्रहण आदेश का पालन कर निर्धारित तिथि व समय पर अपने वाहन चुनाव कार्य के लिये मुहैया कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की देरी पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )