सीआरपीएफ ग्वालियर में मनाया गया शौर्य दिवस

सीआरपीएफ ग्वालियर में मनाया गया शौर्य दिवस

ग्वालियर:- केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्वालियर परिसर में मंगलवार को शौर्य दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक श्री आर सी मीणा एवं अधिकारियों व कार्मिकों ने शहीदों को श्रृद्धांजलि दी। वर्ष 1965 में 9 अप्रैल के दिन पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सीमा पर स्थित चौकियों पर आक्रमण किया गया। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने आक्रमण को वीरतापूर्वक विफल कर दिया। जिसमें सीआरपीएफ के 6 जवान वीरगति को प्राप्त हुए। सीआरपीएफ की एक छोटी सी टुकड़ी के जवानों ने पाकिस्तानी इन्फेंट्री ब्रिगेड को हराया। इस दिन को सीआरपीएफ द्वारा शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है।


सीआरपीएफ के जिन कार्मिकों को पराक्रम एवं वीरता के लिए पुलिस पदक से नवाजा गया है उन्हें शौर्य दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। जिसमें सहायक उप निरीक्षक अजेन्द्र सिंह, हवलदार हरेन्द्र सिंह चौहान, सिपाही अजय सिंह तोमर एवं प्रवीण कुमार के नाम शामिल हैं। इस अवसर पर कमाण्डेंट ग्रुप केन्द्र ग्वालियर श्री रजनीश अहलावत, कमाण्डेंट सीटीसी श्री मनोज कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )