
स्वीप के तहत कई गतिविधियां आयोजित
ग्वालियर:- हर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करे। इसके लिए स्वीप के तहत कई गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। आमजनों को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए देश भर में विभिन्न प्रकार से जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत देश की विभिन्न प्रमुख ट्रेनों को भी चुनाव आयोग एवं रेलवे विभाग के समन्वय से मतदाता जागरुकता का संदेश देने के लिए तैयार किया गया है।
रविवार को मतदाता जागरुकता के संदेश के साथ तैयार की गई, कन्या कुमारी से जम्मू तक चलने वाली हिमसागर एक्सप्रेस को रवाना किया गया। कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने ग्वालियर से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया । इस दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ श्री महिप तेजस्वी, स्वीप के सह नोडल अधिकारी श्री राजीव सिंह भी मौजूद थे।
इस अवसर पर स्टेशन पर सेल्फी प्वॉइंट भी बनाया गया है। सेल्फी प्वॉइंट पर सेल्फी लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी ने मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने भी सेल्फी प्वॉइंट पर सेल्फी ली। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर देश भर में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए मतदाता जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत निर्वाचन आयोग द्वारा रेलवे विभाग से समन्वय बनाकर अनेक ट्रेनों को भी मतदान जागरुकता के संदेश के साथ तैयार किया गया है।