
यातायात व्यवस्था को लेकर बैठक के बाद कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लिया जाएजा
ग्वालियर:- शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए प्रशासन तत्परता से काम कर रहा है। शहर के मुख्य मार्गों एवं ट्रैफिक जाम वाले चिन्हित प्वॉइंट्स पर जाम की स्थिति से निजात पाने के लिए प्रभावी तरीके से काम किया जा रहा है और इसी उद्देश्य से पुलिस, नगर निगम, स्मार्ट सिटी के साथ लगातार चर्चा की जा रही है। गुरूवार को भी बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा है कि नगर निगम, स्मार्ट सिटी एवं संबंधित क्षेत्र के एसडीएम समन्वय से काम करें। अधिकारी फील्ड में विजिट करें और आवश्यक कार्रवाई करें।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा है कि गोले का मंदिर चौराहे पर ऑटो रिक्शा स्टेण्ड, मुरैना की ओर जाने वाली रोड़ तथा एमआईटीएस की बाउण्ड्री के समीप विकसित किया जाए। गोले का मंदिर चौराहे पर शाइन बोर्ड लगाया जाए, जो तीनों दिशा की ओर जाने वाले वाहनों को निर्देशित करे। विशेषकर लेफ्ट टर्न पर हमें काम करना है और जहां कहीं अतिक्रमण है उसे हटाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि बारादरी चौराहे पर सड़क के दोनों ओर के बेरीकेट्स को हटाया जाए। चौराहे पर जहां कहीं अनावश्यक खम्बे लगे हैं और आने-जाने वाले वाहनों के लिए बाधा हैं तो ऐसे खम्बों को भी हटाया जाए।
इन्दरगंज चौराहे पर रोटरी सही शेप में होना चाहिए। दाल बाजार वाली रोड़ को भी वन-वे किया जा सकता है। डीबी मॉल के सामने लगे डिवाइडर को हटाने के निर्देश दिए हैं और अधिक जाम वाले जिन क्षेत्रों में अव्यवस्थित दुकानें हैं, उन्हें व्यवस्थित करने तथा अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के दिशा-निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा है कि संबंधित क्षेत्र के एसडीएम एवं नगर निगम के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, आयुक्त नगर निगम श्री संदीप माकिन, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य, एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डेय, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री महिप तेजस्वी, नगर निगम अपर आयुक्त, एसडीएम, आरटीओ एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने गोला का मंदिर पहुँचकर ट्रैफिक व्यवस्था का लिया जायजा
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने बैठक के पश्चात गोला का मंदिर पहुँचकर ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया। ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि रोड़ पर अस्थाई अतिक्रमण को हटाया जाए, ताकि यातायात सुगमता से निकल सके। गोले का मंदिर पर स्थित सभी रास्तों को लेफ्ट फ्री किया जाए। उन्होंने गोला का मंदिर स्थित पुलिस चौकी को व्यवस्थित करने के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने गोला का मंदिर पर स्थापित किए गए ओवरब्रिज का निरीक्षण किया तथा वहाँ से भी ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया। इसके पश्चात कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने स्टेशन चौराहे पर पहुँचकर मॉल के सामने की सड़कों का अवलोकन किया तथा यातायात को व्यवस्थित करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।