संभागीय अधिकारियों ने श्री बी एम शर्मा को दी विदाई

संभागीय अधिकारियों ने श्री बी एम शर्मा को दी विदाई

ग्वालियर:-  ग्वालियर संभाग के निवर्तमान संभागीय अयुक्त श्री बी एम शर्मा ने कहा है कि विभिन्न विभागों के संभाग स्तरीय अधिकारियों की शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। संभाग स्तरीय अधिकारी जिला स्तरीय अधिकारियों और शासन के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है। श्री बी एम शर्मा ने यह बात बुधवार को होटल सीता मिनोर में संभाग स्तरीय अधिकारियों द्वारा आयोजित विदाई समारोह में कही।
संभाग स्तर के अधिकारियों द्वारा आयोजित विदाई समारोह में नवागत संभाग आयुक्त श्री महेशचंद चौधरी, कलेक्टर ग्वालियर श्री अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, अपर आयुक्त राजस्व श्रीमती सपना निगम, अपर आयुक्त भू-अभिलेख श्री अनय द्विवेदी, अपर आयुक्त आबकारी श्री शिवराज वर्मा, उपायुक्त ग्वालियर संभाग श्री विनोद भार्गव, जिला पंचायत सीईओ श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह सहित सभी विभागों के संभाग स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
ग्वालियर संभाग आयुक्त से स्थानांतरित होकर राजस्व मण्डल में पदस्थ श्री बी एम शर्मा ने कहा कि संभाग स्तरीय अधिकारियों की सक्रिय भूमिका के कारण ग्वालियर संभाग में शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों का बेहतर क्रियान्वयन मेरे कार्यकाल में हुआ है। उन्होंने कहा कि संभाग स्तरीय अधिकारियों का दायित्व है कि वे अधीनस्थ जिलों के अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा कर शासन की मंशा अनुसार योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं। ग्वालियर पदस्थापना के दौरान सभी संभागीय अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला है। आने वाले समय में भी सभी अधिकारी अपने कार्य के माध्यम से शासन की मंशा अनुसार कार्य करेंगे। ऐसी पूरी आशा है।


संभागीय आयुक्त श्री महेशचंद चौधरी ने कहा कि संभागीय अधिकारियों को अपनी भूमिका का निर्वहन प्रभावी रूप से करना चाहिए। संभाग में सभी जिले अपने-अपने लक्ष्य को प्राप्त करें और शासन की मंशा अनुसार कार्यक्रमों का क्रियान्वयन हो, इसमें संभागीय अधिकारियों को अपनी सक्रिय भागीदारी निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा जिस प्रकार पूर्व संभाग आयुक्त श्री बी एम शर्मा को सहयोग प्रदान किया गया। उसी प्रकार का सहयोग आगे भी करते रहेंगे। मेरे द्वारा भी सभी विभागीय अधिकारियों को सहयोग और मार्गदर्शन मिलता रहेगा।
विदाई समारोह में संभागीय अतिथियों के माध्यम से श्री बी एम शर्मा को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )