पेयजल समस्या के निदान के लिए सतत  मॉनीटरिंग करें – सीईओ श्री वर्मा

पेयजल समस्या के निदान के लिए सतत मॉनीटरिंग करें – सीईओ श्री वर्मा

ग्वालियर:- ग्वालियर में ग्रामीणों को पेयजल संबंधी असुविधा न हो। इसके लिए अधिकारी-कर्मचारी मुस्तैद रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। गत दिवस जनपद पंचायत भितरवार क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा द्वारा अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए। सीईओ श्री वर्मा द्वारा जनपद की ग्राम पंचायत चीनौर, बनवार, पुराबनवार आदि का भ्रमण किया गया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भितरवार श्री अशोक चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री अशोक शर्मा सहित सहायक यंत्री, उपयंत्री जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मचारी उपस्थित थे।


सीईओ श्री शिवम वर्मा ने निर्देशित किया कि पंचायत स्तर पर कार्यरत कर्मचारी यह ध्यान दें कि हैण्डपम्प चालू अवस्था में रहें। इस दौरान श्री वर्मा द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत कार्यालय एवं विद्यालयों का भी निरीक्षण किया गया। आगामी लोक सभा निर्वाचन के मद्देनजर मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधा जैसे छाया, पानी, प्रकाश व्यवस्था तथा दिव्यांगजनों के लिए रैम्प आदि की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, शिक्षक एवं ग्राम स्तरीय कर्मचारी स्वीप गतिविधियों का प्रचार-प्रसार करें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )