मानव श्रृंखला बनाकर दिया मतदान करने का संदेश ।

मानव श्रृंखला बनाकर दिया मतदान करने का संदेश ।

ग्वालियर:-   विधानसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के मकसद से जिले में स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के तहत विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस क्रम में बुधवार को लगभग एक हजार स्कूली छात्रों एवं अन्य युवाओं ने यहां बारादरी मुरार से लेकर सात नम्बर चौराहे तक विशाल मानव श्रृंखला बनाकर अनिवार्यत: मतदान करने का संदेश दिया।
जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री अनुपम शर्मा ने बताया कि मानव श्रृंखला में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नं.2 मुरार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उत्कृष्ट मुरार, नवयुग स्कूल भारतीय शिक्षा मंदिर, आरडी कॉन्वेंट तथा केजी चिल्ड्रन स्कूल के विद्यार्थियों सहित अन्य युवाओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मानव श्रृंखला में शामिल सभी विद्यार्थियों ने लोगों से आह्वान किया कि वे स्वयं वोट डालें और अपने पड़ोसियों व परिचितों को भी अनिवार्यत: मतदान करने के लिए कहें। स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर विकास श्री शिवम वर्मा ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव में जिले में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य रखकर स्वीप प्लान के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )