
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया सम्पन्न
ग्वालियर:- लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत निर्वाचन में उपयोग होने वाली ईवीएम-वीवीपैट का प्रथम रेण्डमाइजेशन शनिवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। विभिन्न राजनैतिक दलों की उपस्थिति में रेंडमाइजेशन की कार्रवाई की गई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंह ने रेंडमाइजेशन के समय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को रेंडमाइजेशन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी अधिकारियो ने विस्तारपूर्वक जवाब दिया। इस मौके पर एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा, एनआईसी के प्रभारी एवं निर्वाचन से जुड़े अधिकारी के साथ ही विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
CATEGORIES चुनाव स्पेशल