चुनावी गतिविधियों पर निर्वाचन आयोग की नजर।

चुनावी गतिविधियों पर निर्वाचन आयोग की नजर।

ग्वालियर:-  जिले में चल रही हर चुनावी गतिविधि पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों द्वारा पैनी निगाह रखी जा रही है। प्रेक्षक गण लगातार अपने-अपने प्रभार के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं। साथ ही मतदान केंद्रों का भी जायजा ले रहे हैं। इस कड़ी में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व के प्रेक्षक श्री दिनेशन एच भगत ने शनिवार को 21 मतदान केन्द्रों का मुआयना किया। प्रेक्षक श्री भगत खासतौर पर ग्वालियर पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत गोला का मंदिर, दीनदयाल नगर व सीपी कॉलोनी मुरार क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने इस क्षेत्र के लगभग 21 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और वहां स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से मतदान सम्पन्न कराने  के लिए की जा रहीं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही मतदाताओं के लिए जुटाई जा रही बुनियादी सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। श्री भगत ने आदर्श आचरण संहिता के पालन के उद्देश्य से की गई कार्रवाई की जमीनी हकीकत भी देखी।

इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व के रिटर्निंग ऑफिसर श्री शिवम वर्मा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री दिनेश चंद्र शुक्ला व प्रेक्षक के लाइजनिंग अधिकारी श्री विजय भंडारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उनके साथ थे

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )