संभाग आयुक्त व आईजी चंबल द्वारा दतिया जिले का दौरा

संभाग आयुक्त व आईजी चंबल द्वारा दतिया जिले का दौरा

ग्वालियर:-  आयुक्त ग्वालियर संभाग श्री बीएम शर्मा तथा आईजी चंबल संभाग श्री योगेश देशभुख ने दतिया जिले का दौरा कर सोनागिर मेले की व्यवस्थायें देखी तथा लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री आरपीएस जादौन, पुलिस अधीक्षक श्री डी कल्याण चक्रवती, अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मंजीत सिंह चावला, एसडीएम श्री मनोज प्रजापति सहित अन्य राजस्व एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
आयुक्त ग्वालियर संभाग द्वारा सर्वप्रथम सोनागिर पहुंचकर होली पर लगने वाले वृहद मेले की तैयारियों का जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि मेले में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करें। इस बात का ध्यान रखें कि शांति व्यवस्था बनीं रहे और किसी भी प्रकार से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो।
आयुक्त द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारियों का भी जायजा लिया गया। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने तथा शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। आईजी श्री योगेश देशभुख द्वारा फोर्स की उपलब्धता, संवेदनशील मतदान केन्द्रों आदि के संबंध में चर्चा की गई।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )