अंत्‍योदय मेला सह पेंशन शिविर संपन्न।

अंत्‍योदय मेला सह पेंशन शिविर संपन्न।

अशोकनगर:- अंत्योदय मेला सह पेंशन शिविर का आयोजन गुरूवार को जिला मुख्‍यालय अशोकनगर के न्‍यू बसस्‍टेण्‍ड ग्राउंड पर गुरूवार को क्षेत्रीय सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्‍य अतिथ्‍य में  संपन्‍न हुआ।  इस अवसर पर अशोकनगर विधायक श्री जजपाल सिंह, चंदेरी विधायक श्री गोपाल सिंह चौहान, मुंगावली विधायक श्री वृजेन्‍द्र सिंह यादव, कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमावत, मुख्‍यकार्यपालन अधिकारी श्री अजय कटेसरिया एवं जिला अधिकारी बडी संख्‍या में नागारिकगण उपस्थित थी।
क्षेत्रीय सांसद श्री सिंधिया ने खण्‍ड स्‍तरीय अंत्‍योदय मेले में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि महिला स्वसहायता समूहों द्वारा जो उत्पाद बनाए गए है, वो किसी भी कंपनी के उत्पादों से गुणवत्ता में कम नहीं है, लेकिन उन्हें सही बाजार उपलब्ध न होने के कारण सही दाम नहीं मिल पाते है, इसके लिए शासन उन्हें सही बाजार उपलब्ध कराएगा।
उन्होंने चंदेरी में समूहों एवं कारीगरों द्वारा निर्मित साड़ी का उल्लेख करते हुए कहा कि कंपनियों को सीधे चंदेरी में लाकर उत्पादकों एवं खरीददारों से सीधा संपर्क कराया गया है। जिसका परिणाम है, कि उत्पादकों को जहां सही दाम मिल रहे है, वहीं बीच में बिचौलिए भी खत्म हो गए है। उन्‍होने कहा कि अंत्‍योदय मेले का मुख्‍य उद्देश्‍य अंतिम छोर के व्‍यक्त‍ि को शासन की जनकल्‍याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है। जिससे वे परिप्‍क्‍व होकर समाज की मुख्‍य धारा से जुड सके और बेहतर जीवन व्‍यतित कर सके।
हितग्राहियों को हित लाभ प्रमाण पत्र वितरण

कार्यक्रम में विभिन्‍न विभागो द्वारा संचालित जनकल्‍याण कारी योजनाओं के पात्र हितग्रहियों को हित लाभ प्रमाण पत्र वितरित किए गए इस अवसर 6 हजार 391 हितग्राहियों को 16 करोड 90 लाख के हित लाभ  प्रमाण पत्र हितग्राहियों को वितरित किए गए।

क्षेत्रिय सांसद ने तीन हितग्राहियों को व्हिल चेयर प्रदाय की

क्षेत्रीय सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अंत्‍योदय मेले में हितग्राहीयों को व्हिल चेयर दी गई। जिसमें अशोकनगर निवासी अतुल लोधी, झीला निवासी राजू जाटव, फूटेरा निवासी मूंगा बाई को व्हिल चेयर प्रदाय की गई।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )