खाद्य मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह ने किया सीसी रोड़ का भूमिपूजन

खाद्य मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह ने किया सीसी रोड़ का भूमिपूजन

ग्वालियर:- खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बाराबीघा में 9.66 लाख से बनने वाली सीसी रोड़ एवं चंदन नगर की गलियों में 4.62 लाख से बनने वाली सीसी रोड़ का भूमिपूजन बाराबीघा विनय नगर वार्ड 4 में किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पार्षद शशी शर्मा, पूर्व पार्षद दीपक चैहान, शाकिब, राजेश चैहान सहित क्षेत्र की जनता उपस्थित थी।
मंत्री श्री तोमर ने सीसी रोड़ का भूमिपूजन करते हुए कहा कि अब आपके क्षेत्र की एक पार्क को स्मार्ट सिटी के तहत विकसित किया जायेगा। साथ ही कहा कि पानी और नाली की निकासी सही हो बरसात का पानी रोड़ पर ना भरे। 24 बीघा में 49 लाख की डांबर रोड़ स्वीकृत हो गई है। क्षेत्र में भयमुक्त वातावरण निर्मित करना है पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि क्षेत्र में कोई भी अपराधी ना पनपने पाये। क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी मेरी है।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र की छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण तत्परता से किया जाए। नाले की सफाई हो या गंदे पानी की शिकायत इसका निराकरण अधिकारी तत्काल करें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )