सैनिकों के सम्मान एवं बलिदान को समर्पित “भारतीयम” कार्यक्रम

सैनिकों के सम्मान एवं बलिदान को समर्पित “भारतीयम” कार्यक्रम

ग्वालियर:-  राष्ट्रप्रेम एवं सैनिकों के बलिदान तथा शौर्य को समर्पित कार्यक्रम “भारतीयम” का आयोजन रविवार को ग्वालियर व्यापार मेले के कला रंगमंच पर किया गया। कार्यक्रम में पुलवामा हमले के शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही सैनिकों के राष्ट्रप्रेम, शौर्य एवं समर्पण पर विचार व्यक्त किए गए।
कार्यक्रम में विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, अध्यक्ष जिला कांग्रेस श्री देवेन्द्र शर्मा, मेजर जनरल श्री राधेश्याम शर्मा, कर्नल एस पी मल्होत्रा, कर्नल आर सी सक्सेना, कमाण्डेंट जगदीश, ग्रुप कैप्टन व्ही के चौपरा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन ए के एस पलवार, कलेक्टर श्री भरत यादव, वीर नारियां श्रीमती सीताबाई, श्रीमती मलका बेगम, श्रीमती सुमन जादौन, श्रीमती सीमा शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर श्री अतुल सिंह सहित भूतपूर्व सैनिक, जनप्रतिनिधि एवं स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

सैनिकों के बलिदान तथा शौर्य को समर्पित कार्यक्रम “भारतीयम” के प्रारंभ में भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके साथ ही विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के संदेश का वाचन किया।
कार्यक्रम में सीआरपीएफ के कमाण्डेंट रजनीश ने सैनिकों के सम्मान में अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सैनिक हमेशा ही देश सेवा के लिए तत्पर रहता है। कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी सैनिक देश की सेवा के लिए सदैव लगा रहता है। सैनिकों के प्रति सम्मान का भाव देश के हर नागरिक में रहता है।

मेजर जनरल राधेश्याम शर्मा ने कहा कि देश का सैनिक 24 घंटे तैयार रहता है। एक आदेश पर सैनिक देश के लिए मर मिटने को तैयार रहने के साथ ही देश सेवा को ही सर्वोच्च स्थान देता है। हमें अपने देश के सैनिकों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि हमें उन वीर शहीदों और उनके परिजनों का भी सदैव सम्मान करना चाहिए, जिन्होंने देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी है। कार्यक्रम में देशभक्तिपूर्ण गीतों की प्रस्तुति भी दी गई ।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )