एआरओ का प्रशिक्षण सम्पन्न।

एआरओ का प्रशिक्षण सम्पन्न।

ग्वालियर:-  आगामी लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर संभाग स्तरीय सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एआरओ) का एक दिवसीय प्रशिक्षण स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान ग्वालियर में आयोजित किया गया। शिविर में ग्वालियर संभाग के सभी जिलों के सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित हुए।
राज्य निर्वाचन आयोग के सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अरूण तोमर ने लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने उपस्थित सभी सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्वाचन की बारीकियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण सत्र के शुभारंभ अवसर पर संभागीय उपायुक्त श्री विनोद कुमार शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर के पाण्डेय, एडिशनल एसपी श्री पंकज पाण्डेय ने प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी दी।

प्रशिक्षण में सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अरूण तोमर ने कहा कि निर्वाचन में एआरओ की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। सभी एआरओ निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अच्छे से अध्ययन कर लें। निर्वाचन के दौरान दिए गए निर्देशों का पालन तत्परता से किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए जो भी आवश्यक कार्रवाईयां हों, उसे समय रहते पूर्ण कर लेना जरूरी है।
अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने निर्वाचन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने तथा शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर निर्देश प्रसारित किए जाते हैं। इन निर्देशों का अच्छे से अध्ययन कर उसका पालन सुनिश्चित करना जरूरी है।

प्रशिक्षण में एडिशनल एसपी श्री पंकज पाण्डेय ने निर्वाचन में पुलिस की भूमिका पर विशेष जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और शांतिपूर्ण मतदान के लिए राजस्व और पुलिस अधिकारियरों को संयुक्त रूप से कई कार्रवाईयां करनी होती हैं। सभी राजस्व अधिकारी अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर समय रहते अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण अवश्य कर लें। आयोग द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं का भी समय रहते निरीक्षण और सुपर विजन करना जरूरी है। प्रशिक्षण के दौरान संभाग के सभी जिलों से आए एआरओ ने भी निर्वाचन के संबंध में अनेक प्रश्न पूछे, जिनका अधिकारियों ने समाधानपूर्वक जवाब दिया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )