युवा स्वाभिमान योजना में युवाओं से पैसे वसूलने वाली संस्था के खिलाफ एफआईआर दर्ज

युवा स्वाभिमान योजना में युवाओं से पैसे वसूलने वाली संस्था के खिलाफ एफआईआर दर्ज

ग्वालियर:- ग्वालियर संभाग के आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने युवा स्वाभिमान योजना के रजिस्ट्रेशन में पैसे लेने की शिकायत तथा दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर दोषी व्यक्तियों तथा संस्थाओं के विरूद्ध जालसाजी एवं धोखाधड़ी के आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। संभागीय आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम की ओर से विश्वविद्यालय थाने में संबंधित संस्था एवं व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस प्रकरण कायम कर दिया गया है। इसके साथ ही शहरी आजीविका केन्द्र के प्रबंधक को निगम की ओर से ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी गई है। इसके लिए उसे कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया है।
कलेक्टर ग्वालियर श्री भरत यादव ने नगर निगम के अधिकारियों को इस संबंध में तत्काल पुलिस प्रकरण कायम करने तथा संस्था के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। निर्देशों के परिपालन में नगर निगम की ओर से सहायक आयुक्त श्री शैलेश अवस्थी द्वारा थाना विश्वविद्यालय में प्रकरण कायम कराया गया है।
युवा स्वाभिमान योजना के तहत नगर निगम ग्वालियर के बाल भवन पर रजिस्ट्रेशन करने हेतु युवाओं से 50 एवं 150 रूपए तक की शहरी आजीविका केन्द्र मिशन नामक वसूली की रसीद युवाओं द्वारा दिखाई गई। इस संबंध में संस्था द्वारा की गई धोखाधड़ी को देखते हुए प्रशासन द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस प्रकरण कायम करा दिया गया है। निगम की ओर से श्री गौरव जैन प्रबंधक शहरी आजीविका केन्द्र मंगल भवन रूप सिंह स्टेडियम के पास को कारण बताओ सूचना पत्र देकर 24 घंटे में जवाब मांगा है। जवाब प्राप्त न होने की स्थिति में संबंधित संस्था को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की जायेगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )