ग्वालियर के वृद्धजन भी जाऐंगे नि:शुल्क कुंभ यात्रा पर – अशोक सिंह

ग्वालियर के वृद्धजन भी जाऐंगे नि:शुल्क कुंभ यात्रा पर – अशोक सिंह

ग्वालियर:- ग्वालियर जिले के बुजुर्ग भी जल्द ही विशेष ट्रेन से नि:शुल्क प्रयागराज में चल रहे कुंभ में त्रिवेणी पर स्नान करने जा सकेंगे। यह जानकारी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने दी।
विगत दिनों मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए प्रदेश के वृद्धजनों को प्रदेश के विभिन्न भागों से विशेष ट्रेनों के जरिए प्रयागराज में कुम्भ स्नान के लिए ले जाने की उल्लेखनीय पहल की थी। लेकिन इसमें ग्वालियर शामिल नहीं हो पाया था।
इस बात के मद्देनजर श्री सिंह ने मंगलवार को प्रदेश सरकार के संस्कृति, जनसंपर्क और धर्मस्व मंत्री श्री पीसी शर्मा से भेंट कर उनसे आग्रह किया। श्री शर्मा ने इस आग्रह को स्वीकार किया, बल्कि तत्काल अपर मुख्य सचिव संस्कृति को तत्काल निर्देशित किया कि वे एक विशेष ट्रेन प्रयागराज के लिए ग्वालियर से भी ले जाने की व्यवस्था करें।
श्री सिंह ने इस पहल के लिए समूचे ग्वालियर जिले के नागरिकों की ओर से मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ तथा जनसंपर्क मंत्री श्री पीसी शर्मा के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )