भूतपूर्व सैनिकों की रैली 28 को ग्‍वालियर में

भूतपूर्व सैनिकों की रैली 28 को ग्‍वालियर में

ग्वालियर:-  ग्वालियर केन्‍ट के बाज स्‍टेडियम स्‍टेशन हेडक्‍वार्टर मुरार केन्‍ट ग्‍वालियर में ग्‍वालियर एवं चंबल संभाग के भूतपूर्व सैनिक, सैनिक विधवाएं एवं उनके आश्रितों के कल्‍याण हेतु एक रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ग्‍वालियर एवं चंबल संभाग के युद्ध में घायल एवं अपंग सैनिकों के साथ-साथ वीर नारियों का सम्‍मान किया जायेगा। भूतपूर्व सैनिकों को शासन से मिलने वाली आर्थिक सहायता एवं अन्‍य हितों की जानकारी के साथ-साथ उनकी पेंशन, परिवार पेंशन, केंटीन सुविधा, चिकित्‍सा सुविधा एवं अन्‍य समस्‍याओं के समाधान पर चर्चा के साथ ही उनका निराकरण भी किया जायेगा।
इस आशय की कल्‍याण संयोजक जिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी अनुसार गुना अशोकनगर एवं शिवपुरी जिले के रैली में भाग लेने के इच्‍छुक भूतपूर्व सैनिक 28 फरवरी 2019 को जिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय ग्‍वालियर में एकत्रित हो सकते हैं। जहां से उन्‍हें वाहन के द्वारा रैली स्‍थल तक पहुंचाया जायेगा। उन्‍होंने सभी भूतपूर्व सैनिकों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्‍या में उपस्थित होकर अपनी-अपनी समस्‍याओं का समाधान उक्‍त रैली के माध्‍यम से करा सकते हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )