खसरा और रूबैला टीकाकरण अभियान के तहत आज सिम्पकिन्स स्कूल में लगाए गए टीके।

खसरा और रूबैला टीकाकरण अभियान के तहत आज सिम्पकिन्स स्कूल में लगाए गए टीके।

ग्वालियर-  जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। खसरा और रूबैला टीकाकरण अभियान के तहत आज सिम्पकिन्स पब्लिक स्कूल में  कैम्प लगाया गया। कलेक्टर श्री भरत यादव ने जिल के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने 9 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों को बीमारियों की रोकथाम के लिए मीजल्स-रूबेला टीकाकरण कराएं। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया है कि बच्चों को खतरनाक बीमारी की रोकथाम हेतु टीकाकरण आवश्यक है। इस अभियान के माध्यम से टीकाकरण कराने से बच्चों को होने वाली गंभीर बीमारी से रोका जा सकता है। इस अभियान में हम सबको अपनी भागीदारी कर बच्चों को बीमारी से बचाने के लिये आगे आना चाहिए।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )