तापमान को दृस्टिगत रखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन, आदेश जारी!

तापमान को दृस्टिगत रखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन, आदेश जारी!

ग्वालियर:-  ग्रीष्म ऋतु के दौरान बढ़ते हुए तापमान को ध्यान में रखकर जिले में बच्चों के हित में स्कूलों के संचालन के समय में बदलाव किया गया है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी  अजय कटियार ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार जिले में अब प्ले ग्रुप से दूसरी कक्षा तक के लिये प्रात: 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इसी तरह तीसरी से बारहवीं तक की कक्षाएँ प्रात: 8 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक संचालित होंगीं। परीक्षाए यथावत संचालित रहेंगीं। यह आदेश एक अप्रैल से प्रभावशील होगा और जिले की सभी शासकीय-अशासकीय और अनुदान प्राप्त शालाओं पर लागू होगा।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )