लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव निलंबित!

लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव निलंबित!

ग्वालियर :- ग्राम पंचायत कल्याणी के सचिव  रामलखन सिंह गुर्जर द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही, उदासीनता एवं वरिष्ठों के आदेशों की अवहेलना के दृष्टिगत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  विवेक कुमार ने पंचायत सचिव  रामलखन सिंह गुर्जर को मध्यप्रदेश पंचायत सेवा अनुशासन एवं अपील नियम 2011 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री गुर्जर का मुख्यालय जिला पंचायत ग्वालियर रहेगा। गुर्जर के निलंबन होने के फलस्वरूप ग्राम पंचायत कल्याणी का समस्त सचिवीय प्रभार ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत कल्याणी जनपद पंचायत डबरा को सौंपा गया है।

सचिव के विरूद्ध  हेमंत जाटव पुत्र स्व. सुरेश जाटव निवासी कल्याणी द्वारा शिकायत की गई थी कि उसके पिताजी का निधन हो गया है। पिताजी के मृत्यु प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन पत्र पंचायत सचिव श्री रामलखन गुर्जर को प्रस्तुत किया गया है। किंतु उनके द्वारा मृत्यु प्रमाण-पत्र प्रदान नहीं किया गया है। शिकायत की जांच हेतु दो सदस्यीय समिति गठित कर जांच कराई गई। जांच समिति द्वारा भी मृत्यु प्रमाण-पत्र में लापरवाही बरतने का आरोप पाया गया। इस संबंध में पंचायत सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया है, जिसका कोई जवाब प्राप्त न होने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )