राजस्व रिकार्ड में न हो गलती, अन्यथा होगी कार्रवाई – कलेक्टर

राजस्व रिकार्ड में न हो गलती, अन्यथा होगी कार्रवाई – कलेक्टर

ग्वालियर:- सभी राजस्व अधिकारी लंबित मामलों के निराकरण के प्रति तत्पर रहें । अविवादित नामांकन के लिये लोगों को भटकना न पड़े । राजस्व रिकार्ड में किसी प्रकार की गलती नहीं होना चाहिये । अन्यथा संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी । राजस्व रिकार्ड में गलती के लिये जीरो टालरेंस की नीति अपनाई जायेगी । सभी राजस्व अधिकारी अपने अधिनस्थ अमले पर नियंत्रण रखें । पटवारियों तक भी यह मैसेज पहुंचना चाहिये । यह निर्देश कलेक्टर श्री भरत यादव ने सभी राजस्व अधिकारियों को दिये हैं ।

कलेक्टर श्री भरत यादव ने कहा है कि सीमांकन के प्रकरण का निराकरण होने पर आरसीएमएस पोर्टल में दर्ज होना चाहिये । उन्होंने कम प्रगति देखते हुये बैठक में आंतरी के नायब तहसीलदार को फटकार भी लगाई और अन्य तहसीलदारों को भी निर्देश दिये कि आरसीएमएस पोर्टल में प्रकरण को दर्ज करें । साथ ही सीएम हेल्प लाइन, जनसुनवाई में आने वाले आवेदनों पर भी चर्चा की । उन्होंने कहा कि सीएम हेल्प लाइन में लंबित शिकायतों का निराकरण एल -1 एवं एल-2 स्तर पर ही करने का प्रयास करें । यदि बिना किसी कारण शिकायत उच्च स्तर तक पहुंचती है तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी होगी।
कलेक्टर श्री यादव ने कहा है कि शासकीय एवं निजी भूमि दोनों पर ही अतिक्रमण के मामलों में सचेत रहें और सतर्कता से अतिक्रमण हटाया जाये । उन्होंने कहा है कि सहायता राशि के लिये आने वाले आवेदनों का परीक्षण कर तुरंत निपटान करने की आदत डालें । सभी राजस्व अधिकारियों को जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत पात्र किसानों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा है कि जो किसान शेष हैं उनके आवेदन भरवाये जायें । राजस्व अधिकारी निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लें । धोखाधड़ी करने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायें । जहां हेराफेरी की गई है उन समितियों का रिकार्ड जब्त करें ।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )