प्रतिबंध के बावजूद बोरिंग करना पड़ा भारी, हुई कार्यवाही!

प्रतिबंध के बावजूद बोरिंग करना पड़ा भारी, हुई कार्यवाही!

ग्वालियर :-जिले में नलकूप खनन पर प्रतिबंध के बावजूद बोरिंग की कोशिश करना मशीन मालिक व खनन कराने वाले को भारी पड़ा है। राजस्व अधिकारियों एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुँचकर बोरिंग मशीन जब्त कर ली है। साथ ही संबंधित के खिलाफ अन्य कानूनी कार्यवाही की गई है।

एसडीएम भितरवार  डी एन सिंह ने बताया कि बीते रोज भितरवार जनपद पंचायत के ग्राम किठोंदा में मशीन से नलकूप खनन शुरू करने की सूचना मिली थी। इस पर तत्काल कार्रवाई की गई। राजस्व व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुँचकर बोरिंग मशीन को जब्त कर लिया। मशीन को पुलिस थाने की सुपुर्दगी में रखवाया गया है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )