भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने मै कोई कोताही नहीं :- परिवहन आयुक्त

भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने मै कोई कोताही नहीं :- परिवहन आयुक्त

ग्वालियर :- मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग, परिवहन आयुक्त डी पी गुप्ता एवं अपर परिवहन आयुक्त उमेश जोगा ने सयुंक्त रूप से कहा कि माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं परिवहन मंत्री उदय राव के विश्वास पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास रहेगा! इतना ही नहीं मुख्यमंत्री कि मंशानुसार भ्रष्टाचार मुक्त मध्यप्रदेश के प्रयास मै उनके कदम से कदम मिलाकर साकार करने मै कोई कसर नहीं छोड़गे!

गौरतलव है कि मध्यप्रदेश मै परिवहन विभाग कि धूमिल हो रही छवि कों निखारने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाकर विभाग पर लग रहे आरोपों कों जमींदौज करना ही एकमात्र लक्ष्य रहेगा!

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )