एमआईटीएस के विद्यार्थियों को नुक्कड़ नाटक के जरिए किया मतदान के लिए प्रेरित।

एमआईटीएस के विद्यार्थियों को नुक्कड़ नाटक के जरिए किया मतदान के लिए प्रेरित।

ग्वालियर- जिले में स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के तहत विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को जागरूक कर खासतौर पर इस अभियान में भागीदार बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में शुक्रवार को एमआईटीएस में रंग नाट्यम संस्था के कलाकारों द्वारा स्वीप प्लान के तहत “वोट फॉर कंट्री” नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। साथ ही इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) व वीवीपैट का प्रदर्शन कर वोट डालने की प्रक्रिया समझाई गईं।
युवा मतदाताओं को लोकतांत्रिक अवधारणाओं एवं मतदान के महत्व से परिचित कराने के मकसद से जिले में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार बनाए गए स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस सिलसिले में ग्वालियर शहर में स्थित विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदान के महत्व के प्रति भी विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है।
ईव्हीएम (इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन) से वोट डालने की प्रक्रिया क्या है और अपनी पसंद के उम्मीदवार को दिए गए वोट का सत्यापन कैसे करें। मतदान प्रक्रिया से संबंधित ऐसी समस्त जानकारी एमआईटीएस विद्यार्थियों को दी गई। मतदान प्रक्रिया का डेमो ईवीएम व वीवीपैट से कराया गया। विद्यार्थियों ने ईवीएम से वोट डालकर देखे। साथ ही वीवीपैट में पर्ची देखकर अपने वोट का सत्यापन भी किया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )