
लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने पर पटवारी निलंबित!
ग्वालियर :- राजस्व महा अभियान को गंभीरता से न लेना ग्राम कोटालश्कर हल्का नं. 10 के पटवारी को भारी पडा! कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने पटवारी पंकज शर्मा को निलंबित कर दिया! राजस्व महा अभियान समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई थी कि कुछ पटवारियों द्वारा इस अभियान को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है जिससे उन हल्कों की प्रगति ठीक नहीं हैं। प्रगति के लिहाज से सबसे नीचे के पांच पटवारियों को विधिवत कारण बताओ नोटिस जारी कर सुनवाई का मौका दिया गया और जवाब मांगा गया। पटवारी पंकज शर्मा ने कारण बताओ नोटिस का न तो जवाब दिया और न ही कोई कार्य किया। इस लापरवाही व अनुशासन हीनता पर उन्हें निलंबित कर दिया गया। निलंबित अवधि में पंकज शर्मा का मुख्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा।
CATEGORIES Uncategorized