60 लाख से अधिक राजस्व बकाया होने पर कुर्की का अंतिम वारंट जारी।

ग्वालियर:- ग्वालियर जिले की भितरवार तहसील के मौजा सांखनी में स्थित पार्वती स्वीटनर्स एण्ड पॉवर लिमिटेड को नायब तहसीलदार वृत सांखनी के न्यायालय द्वारा खाता व स्थावर संपत्ति की कुर्की के लिए अंतिम वारंट जारी किया गया है। नायब तहसीलदार न्यायालय द्वारा मध्यप्रदेश भू राजस्व संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत यह वारंट जारी किया गया है। पार्वती स्वीटनर्स एण्ड पॉवर लिमिटेड सांखनी पर शासन का शास्ति तथा ब्याज सहित 60 लाख 14 हजार से अधिक राजस्व बकाया है। नायब तहसीलदार न्यायालय ने कुर्की के लिए अंतिम वारंट जारी कर स्पष्ट किया है, क्यों न इस फर्म की सम्पत्ति को विक्रय दान अन्यथा अंतरित अथवा भारयुक्त करने से आगामी आदेश तक निषेधित कर दिया जाए। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस फर्म की भूमि के संबंध में यदि कोई दावा आपत्ति प्रस्तुत करना चाहता है तो वह नियत दिनांक 21 अगस्त 2023 तक नायब तहसीलदार न्यायालय में अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकता है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )