PWD, कार्यपालन यंत्री एवं एसडीओ निलंबित।

PWD, कार्यपालन यंत्री एवं एसडीओ निलंबित।

ग्वालियर:- संभागीय आयुक्त दीपक सिंह  ने लोक निर्माण विभाग ( ब्रिज) के कार्यपालन यंत्री ज्ञानवर्धन मिश्रा  और अनुविभागीय अधिकारी डी एस चौहान को निलंबित कर दिया है। दतिया जिले की भाण्डेर तहसील के अंतर्गत इंदरगढ़ कामद मार्ग पर बोहरा नाले पर निर्माणाधीन पुल के अस्थाई डायवर्सन रपटे पर गत 28 जून को आयसर लोडिंग वाहन पलटने से हुई दु:खद दुर्घटना की जांच के लिए गठित समिति ने इन दोनों अधिकारियों की भी लापरवाही बताई है। ज्ञात हो इस दु:खद दुर्घटना में ग्वालियर जिले के ग्राम बिल्हेटी निवासी पांच व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी।

संभागीय आयुक्त  ने कलेक्टर दतिया के पत्र एवं जांच समिति के प्रतिवेदन के आधार पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियमों के तहत यह कार्यवाही की है। निलंबन अवधि में कार्यपालन यंत्री ज्ञानवर्धन मिश्रा  व अनुविभागीय अधिकारी डी एस चौहान का मुख्यालय मुख्य अभियंता लोक निर्माण परिक्षेत्र ग्वालियर रहेगा। दोनों अधिकारियों को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )