RTO & ARTO attached, परिवहन आयुक्त ने जारी किए आदेश।

RTO & ARTO attached, परिवहन आयुक्त ने जारी किए आदेश।

ग्वालियर:- परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर ने आज आदेश जारी कर प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी भोपाल संजय तिवारी एवं सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी भोपाल श्रीमती अनपा खान को आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से क्रमशः कैम्प कार्यालय भोपाल एवं परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर में सम्बद्ध कर दिया है।

गौरतलब है कि आज भोपाल में प्रकाशित भृष्टाचार से संबंधित खबर को संज्ञान में लेते हुए परिवहन आयुक्त ने दोनों परिवहन अधिकारियों को सम्बद्ध कर जांच के आदेश जारी कर दस दिन में जांच प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

परिवहन आयुक्त ने भृष्टाचार से संबंधित खबर पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए, वह भी रविवार को अवकाश वाले दिन आदेश जारी कर जावक भी करा दिए। यह उनकी तत्परता ही कहें, अन्यथा महकमे में अनेक जांच लंबित पड़ी है। जिन पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )