बहनों की आमदनी 10 हजार करने का भाई शिवराज सरकार का संकल्प, आजीविका मिशन के माध्यम से:- मुख्यमंत्री

बहनों की आमदनी 10 हजार करने का भाई शिवराज सरकार का संकल्प, आजीविका मिशन के माध्यम से:- मुख्यमंत्री

ग्वालियर:- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने कहा कि महिलाओं की जिंदगी बदलने का संदेश लेकर मैं अपनी बहनों के बीच आया हूं। हम केवल लाडली बहना योजना तक ही सीमित नहीं रहेंगे, महिलाओं की आमदनी 10 हजार रूपए प्रतिमाह करना हमारा संकल्प है, आजीविका मिशन के माध्यम से सरकार यह काम करेगी। मुख्यमंत्री  ग्वालियर के मेला मैदान में आयोजित हुए भव्य “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन” सह मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार पत्र वितरण एवं विकास कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।  श्री चौहान ने केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर  और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  के साथ लगभग 777 करोड़ 35 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत महिलाओं को हितलाभ एवं मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार पत्र प्रतीक स्वरूप वितरित किए। उन्होंने लाड़ली बहना सेना को कार्यालय की चाबी सौंपी और विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया। महिला सशक्तिकरण की सफल दास्तां लिख रहीं जिले की महिलाओं ने स्वयं के द्वारा बनाए गए उपहार भी मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं अन्य अतिथियों को सौंपे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना महिलाओं की जिंदगी बदलने के मंत्र की तरह है। प्रदेश की लगभग सवा करोड़ महिलाओं को 15 हजार करोड़ रूपए सरकार इस योजना के तहत हर माह दे रही है। उन्होंने दौहराया कि लाड़ली बहना योजना की राशि धीरे धीरे बढ़ाकर 3 हजार रूपए तक की जायेगी। इतना ही नहीं सरकार आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को स्व सहायता समूहों में संगठित कर उनकी आमदनी 10 हजार रूपए प्रतिमाह करने के लिए कृत संकल्पित है। साथ ही कहा कि महिलाओं को सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना व लाड़ली बहना योजना जैसी क्रांतिकारी योजनाओं को मूर्तरूप दिया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )