
लापरवाही एवं अभद्र व्यवहार करने पर कलेक्टर ने किया निलंबित।
ग्वालियर:- निर्वाचन कार्य संबंधी ड्यूटी के प्रति लापरवाही और कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय बागवाला गांव के शिक्षक वेदप्रकाश शर्मा को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार वीवीपैट मशीनों को मोबाइल एप से स्कैनिंग कर बॉक्स में व्यवस्थित रूप से रखने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विभिन्न शासकीय सेवकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसके तहत शिक्षक वेदप्रकाश की भी ड्यूटी लगाई गई थी। किंतु वे अपने कार्य पर निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं हुए। उन्हें मोबाइल फोन से इस कार्य के लिए बुलाया गया, तब वे उपस्थित हुए और ड्यूटी लगाए जाने को लेकर कर्मचारियों के साथ अश्लील शब्दावली का उपयोग कर अभद्र व्यवहार किया। इसे गंभीरता से लिया गया और उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
CATEGORIES Uncategorized