कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर परियोजना अधिकारी निलंबित।

कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर परियोजना अधिकारी निलंबित।

ग्वालियर:- संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने कर्तव्य के प्रति उदासीनता, लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता को प्रदर्शित करने के आरोप में परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना गुना ग्रामीण सुश्री दीपा शर्मा को निलंबित करने के आदेश पारित किए हैं। निलंबन अवधि में सुश्री शर्मा का मुख्यालय कलेक्ट्रेट कार्यालय जिला गुना रहेगा तथा निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

संभागीय आयुक्त  ने गुना कलेक्टर के प्रतिवेदन पर उक्त आदेश पारित किया है। गुना कलेक्टर ने अपने प्रतिवेदन में बताया है कि भारत सरकार के नीति आयोग के प्रभारी एवं अपर सचिव आशीष श्रीवास्तव एवं कलेक्टर द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र छीपोन  में निरीक्षण के दौरान अनेक अनियमितताएं पाई। इसके साथ ही हितग्राहियों का कोई रिकॉर्ड भी उपलब्ध नहीं पाया गया। कलेक्टर द्वारा उक्त कार्य को घोर लापरवाही मानते हुए एकीकृत बाल विकास परियोजना गुना ग्रामीण को नोटिस जारी कर तीन दिवस में उत्तर चाहा गया। निर्धारित समय पश्चात प्राप्त उत्तर भी संतोषजनक न पाए जाने पर कार्रवाई करने हेतु प्रतिवेदन संभागीय आयुक्त को भेजा गया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )