
ग्वालियर-चंबल में अमित शाह ने फूंका चुनावी बिगुल।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शिवपुरी, गुना, ग्वालियर का दौरा किया. कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए और रोड शो किया. इलाके में पार्टी के चुनाव अभियान का बिगुल फूंका और कार्यकर्ताओं में जोश भरा।शिवपुरी में अमित शाह, पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए उन्हें चुनाव के टिप्स दिए,राज्य औऱ केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार करने के लिए कार्यकर्ताओं से कहा और शिवराज की तारीफ कर चले गए।पोलो ग्राउंड में हुए सम्मेलन में ग्वालियर-चंबल संभाग के 9 जिलों के कार्यकर्ता मौजूद थे. शाह ने यहां राष्ट्रीय नागरिक पंजी और घुसपैठियों का मुद्दा भी उठाया. शिवपुरी के बाद उन्होंने गुना में रोड शो किया,शाम को वो ग्वालियर पहुंचे और यहां वीरांगना लक्ष्मी बाई के साथ राजमाता स्व. विजयाराजे सिंधिया की समाधि स्थल पर गए, बाद में युवा सम्मेलन को संबोधित किया।अमित शाह ने सम्मेलन में राजमाता के साथ-साथ महादजी सिंधिया को भी याद किया, शाह ने महादजी को सिंधिया को देश-धर्म के लिए लड़ने वाला शासक बताया. उन्होंने कहा महादजी ने अगर विधर्मियों से लड़ाई ना लड़ी होती तो देश का मानचित्र अलग होता। शाह ने कार्यकर्ताओं का ये कहकर जोश बढ़ाया कि ग्वालियर-चंबल वीरों की भूमि है, उन्होंने कहा रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान, अटल बिहारी वाजपेई की जन्मभूमि और राजमाता सिंधिया की कर्मभूमि है.अमित शाह बोले मप्र का चुनाव आम चुनाव नही है. ये युग परिवर्तन का चुनाव है.राज्यों के चुनाव के बाद 2019 का केंद्र का चुनाव देश को बदलने वाला होगा. शाह ने कांग्रेस के लिए कहा, जिस पार्टी में लोकतंत्र नहीं है, वो देश में लोकतंत्र कैसे लगाएगी.