पार्षदों की शिकायत पर, एलईडी लाइटों की आपूर्ति के लिए फर्म को सीईओ नीतू माथुर के निर्देश।

पार्षदों की शिकायत पर, एलईडी लाइटों की आपूर्ति के लिए फर्म को सीईओ नीतू माथुर के निर्देश।

ग्वालियर:- नगर निगम के पार्षदगणों द्वारा आज मोतीमहल स्थित स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर का भ्रमण कर आईटीएमएस की कार्यप्रणाली को समझा। सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती नीतू माथुर ने पार्षदगणों को स्मार्ट सिटी द्वारा चलाए जा रहे कंट्रोल कमांड सेंटर से संबंधित एवं अन्य जानकारियां दीं। इस अवसर पर पर नेता प्रतिपक्ष  हरिपाल, पार्षदगण श्रीमती अपर्णा पाटिल,  मोहित जाट,  संजीव पोतनीस, श्रीमती मीरा मानसिंह राजपूत, श्रीमती मंजूलता जितेन्द्र सिंह,  ब्रजेश श्रीवास, श्रीमती ममता अजय तिवारी सहित अन्य पार्षदगण उपस्थित थे। स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर के भ्रमण के दौरान आज नगर निगम पार्षदों ने स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर से मुलाकात कर एलईडी लाइटों के सम्बंध में अपनी चिंता व्यक्त की और समय पर लाइटों की आपूर्ति के संबंध में शिकायतें की। श्रीमती माथुर ने पार्षदगणों को अवगत कराया कि संबंधित फर्म को इस सम्बंध में नोटिस दिया गया है , यदि फर्म द्वारा इसमें कोई सुधार नही किया जाता है तो उचित कार्यवाही कर नवीन टेंडर की प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )