लोक सेवा केन्द्र एवं तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण, कलेक्टर ने नाराजगी जताई।

लोक सेवा केन्द्र एवं तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण, कलेक्टर ने नाराजगी जताई।

ग्वालियर:- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कौशलेंद्र  विक्रम सिंह ने आज अपरान्ह में डबरा पहुंच कर लोक सेवा केन्द्र एवं तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने लोक सेवा केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिए कि पिछले 6 माह की अवधि में लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से निराकृत हुए आवेदनों की जांच कर यह पता लगाएं कि कौन से आवेदन को कितने समय में निराकृत किया गया। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि यदि निराकरण में अनावश्यक देरी सामने आई तो संबंधित तहसीलदार एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान अपर जिला दण्डाधिकारी एच बी शर्मा भी उनके साथ थे। कलेक्टर  ने जोर देकर कहा कि लोक सेवा केन्द्रों में आवेदनों का निराकरण ही पर्याप्त नहीं है, महत्वपूर्ण यह है कि आम आदमी को निर्धारित समय सीमा के भीतर सेवाएं मिलें और उनके आवेदनों का तय समय- सीमा में निराकरण हो। उन्होंने कहा कि समय सीमा का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं होगा। तहसील कार्यालय में फाइलों एवं दस्तावेजों को सुव्यवस्थित ढंग से न रखे जाने एवं साफ सफाई न मिलने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। उन्होंने तहसीलदार को जल्द से जल्द कार्यालय को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )