गंदगी फैलाने वालों को मौके पर ही फटकारा, निरीक्षण में मिली गंदगी।

गंदगी फैलाने वालों को मौके पर ही फटकारा, निरीक्षण में मिली गंदगी।

ग्वालियर:-  ग्वालियर स्मार्ट सिटी के तहत महाराज बाड़ा पर पेडिस्ट्रयन जोन का कार्य तेज गति से प्रगतिरत है। स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने आज महाराज बाड़े पर बन रहे पेडिस्ट्रयन जोन के कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुभाष मार्केट के सामने बनाई गई पत्थर की बैंचो पर कुछ लोगों द्वारा गंदगी की जा रही थी, जिसको लेकर सीईओ श्रीमती माथुर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित से सफाई कराई तथा पुनः गंदगी न फैलाने की चेतावनी दी। इस दौरान क्षेत्र के व्यवसायियों द्वारा आगे से इस बात का ध्यान रखने का आश्वासन दिया कि कहीं किसी को गंदगी नहीं फैलाने देगें।
स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने महाराज बाड़ पर बन रहे पेडिस्ट्रयन जोन का निरीक्षण करते हुए संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया कि कार्य शीघ्र पूर्ण करें और पेडिस्ट्रयन जोन का कार्य गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। इसके साथ ही पेडिस्ट्रयन जोन में सभी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी, ठेकेदार एवं क्षेत्रीय व्यवसाई उपस्थित रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )