साडा के रिक्त पदों पर अधिकारी तैनात किए।

साडा के रिक्त पदों पर अधिकारी तैनात किए।

ग्वालियर:-  संभागीय आयुक्त  दीपक सिंह ने कार्य सुविधा एवं प्रशासनिक दृष्टि से विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) ग्वालियर में रिक्त पदों पर अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपने के आदेश जारी करते हुए, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  अनिल बनवारिया को भू अर्जन अधिकारी साडा, उप संचालक विधि एवं उपायुक्त विकास ग्वालियर  शिव प्रसाद को विधि अधिकारी साडा, सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश कृष्णकांत कुशवाह को मुख्य नगर नियोजक साडा का प्रभार सौंपा है। वहीं प्रभारी कार्यपालन यंत्री नगर निगम  पवन सिंघल को प्रभारी कार्यपालन यंत्री सिविल साडा, लोक निर्माण विभाग के प्रभारी कार्यपालन यंत्री  पी के गुप्ता को प्रभारी कार्यपालन यंत्री ई.एण्ड.एम. पीडब्ल्यूडी साडा और ई गवर्नेंस मैनेजर स्मार्ट सिटी  नागेन्द्र सक्सेना को आईटी प्रभारी साडा का प्रभार सौंपा गया है। सभी अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी साडा के नियंत्रण एवं निर्देशन में कार्य करेंगे।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )