31 आदतन अपराधी जिला बदर, 10 को भरना होगा 50-50 हजार के बंध पत्र।

31 आदतन अपराधी जिला बदर, 10 को भरना होगा 50-50 हजार के बंध पत्र।

ग्वालियर:-  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने 31 आदतन अपराधियों को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत जिला बदर करने के आदेश जारी किए । साथ ही 10 आदतन अपराधियों को संबंधित थाने में 50-50 हजार रूपये के बंध पत्र भरने के आदेश दिए हैं। इन अपराधियों को हर माह की पहली व 15 तारीख को संबंधित पुलिस थाने में हाजिरी भी देनी होगी। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर लोक शांति एवं जन सुरक्षा को ध्यान में रखकर जिला दण्डाधिकारी ने यह आदेश जारी किए हैं।

जिला दण्डाधिकारी  कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आदतन अपराधी अजय पुत्र छोटेलाल चौहान उम्र 22 साल निवासी सिमरिया टांका थाना घाटीगांव जिला ग्वालियर के विरूद्ध 6 माह की अवधि के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही आदतन अपराधी इसरार उर्फ लाला पुत्र मुबारक खान उम्र 45 साल निवासी शिवहरे कॉलोनी मोहना थाना मोहना, भूपेन्द्र सिंह गुर्जर उर्फ भूपे मावई पुत्र मोहन सिंह उम्र 26 साल निवासी राजवीर स्कूल के पास गुढीगुढा का नाका थाना माधौगंज, गोलू उर्फ कृष्णा  पुत्र हरेंद्र सिंह गुर्जर उम्र 21 साल निवासी लखमीपुर थाना महाराजपुरा, राहुल सोनकर पुत्र काली उर्फ कालीचरण खटीक उम्र 34 साल निवासी गोसपुरा नं.-1 सब्जी मंडी के पास हजीरा, अश्वनी उर्फ छुन्ना पुत्र श्रीनिवास दुबे उम्र 34 साल निवासी कोटेश्वर मंदिर के पीछे, रंजीत धानुक पुत्र मोहन उर्फ छैन्नू धानुक उम्र 26 साल निवासी भूरे बाबा की बस्ती छत्री मंडी थाना जनकगंज, प्रमोद जाट पुत्र किशनलाल उर्फ माठू जाट उम्र 32 साल निवासी ग्राम बिलारा थाना हस्तिनापुर, श्याम शर्मा उर्फ बिल्ली पुत्र मोहनलाल उर्फ महेन्द्र उम्र 34 साल निवासी पीएनबी बैंक के पीछे तेली की बजरिया थाना कम्पू, हरेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र नत्था सिंह गुर्जर निवासी ग्राम बागबई थाना भितरवार एवं आमिर उर्फ रिंकू उर्फ डिंकू खान पुत्र शौकत खान उर्फ राजाबाबू उम्र 35 साल निवासी गड्डा वाला मोहल्ला नाका चन्द्रवदनी थाना झांसी रोड को 4 – 4 माह की अवधि के लिए जिला बदर किया गया है। इनके अलावा गोलू उर्फ शिवा पुत्र पप्पू उर्फ सादक शर्मा उम्र 26 साल निवासी तिघरा रोड गोल पहाड़ियां थाना जनकगंज, महेन्द्र पुत्र गुलाब सिंह बघेल निवासी ग्राम शंकरपुर पिछोर थाना पिछोर, कोक सिंह जाटव पुत्र उत्तम सिंह जाटव निवासी ग्राम रिछारीकला थाना करहिया जिला ग्वालियर, जण्डेल सिंह गुर्जर पुत्र विजय सिंह गुर्जर निवासी चैत गांव थाना करहिया, विनोद धोबी उर्फ विनोद वर्मा पुत्र राजकुमार धोबी उम्र 38 साल निवासी निम्बालकर की गोठ थाना कम्पू, नंदकिशोर उर्फ भोला उर्फ निखिल शंखवार पुत्र प्रकाश उर्फ पप्पू शंखवार उम्र 22 साल निवासी चौबे वाली गली लाला का बाजार थाना माधौगंज, राजे उर्फ राजेश पुत्र सावलिया जाटव उम्र 50 साल निवासी गोहिंदा थाना भितरवार, संजय रावत पुत्र जगमोहन रावत उम्र 23 साल पुराने थाने के पास मोहना, प्रकाश राठौर पुत्र शिब्बू उर्फ शिवचरण राठौर उम्र 34 साल निवासी ग्राम बनवार थाना चीनौर, मनोज शर्मा पुत्र धनीराम शर्मा उम्र 39 साल निवासी माधवनगर गल्ला मंडी के पीछे थाना जनकगंज, सचिन गुर्जर पुत्र बीरबल गुर्जर उम्र 25 साल निवासी ग्राम सिरोल थाना सिरोल, चंद्रभान सिंह रावत पुत्र अनंत सिंह रावत निवासी ग्राम सेवई थाना करहिया, शक्ति उर्फ अक्षय जाटव पुत्र बिहारीलाल जाटव उम्र 30 साल निवासी बीजासेन मोहल्ला नाका चंद्रबदनी थाना झांसी रोड, जितेन्द्र तोमर पुत्र विजय तोमर उम्र 22 साल लाल टिपारा मुरार, कल्ली उर्फ रनवीर गुर्जर पुत्र सुल्तान गुर्जर निवासी ग्राम गेगोली थाना घाटीगांव, छोटू उर्फ सतेन्द्र कमरिया पुत्र श्री भूरा कमरिया उम्र 27 साल निवासी बुलबुलपुरा घासमंडी थाना ग्वालियर, वीरेन्द्र यादव पुत्र रणवीर यादव उम्र 27 साल निवासी सौसा थाना उटीला, आमेर पुत्र सलीम खान उम्र 35 साल निवासी डांडा मोहल्ला मोहना एवं संजू उर्फ डालू पुत्र गोटे सिंह गुर्जर उम्र 23 साल निवासी होतम सिंह का पुरा जारगा उटीला ग्वालियर हाल – रमौआ का पुरा नैना गिर सिरोल थाना जिला ग्वालियर को 3 – 3 माह की अवधि के लिए तथा योगेश डण्डौतिया (जाटव) पुत्र मोहनबाबू जाटव उम्र 31 साल निवासी खेरियापदमपुर थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर को 2 माह की अवधि के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किए गए हैं। इन सभी आदतन अपराधियों को ग्वालियर जिला सहित निकटवर्ती भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी एवं दतिया जिले की सीमाओं से बाहर चले जाने के आदेश दिए गए हैं।
ठीक वहीं 10 आदतन अपराधियों को सदाचार बरतने के लिए संबंधित पुलिस थाने में 50 – 50 हजार रूपये के बंध पत्र भरने के अलग – अलग आदेश जारी किए गए हैं। आदतन अपराधी पप्पू उर्फ कन्जा पुत्र शमशेर खान उम्र 40 साल निवासी पिछोरो की पहाड़ियां अवाडपुरा थाना कम्पू, अशरफ अली पुत्र सुहान अली उम्र 45 साल निवासी ग्राम बेहट थाना बेहट, दौलत सिंह पुत्र रामबरन सिंह गुर्जर उम्र 28 साल निवासी गुढी पहाड़ियां थाना कम्पू, मलखान सिंह पुत्र घनश्याम सिंह परिहार निवासी ग्राम पलायछा थाना बेलागढ, मूरत सिंह कंजर पुत्र मलखान सिंह कंजर उम्र 50 साल निवासी चमेली का चक ग्राम दुबही थाना करहिया, पंचम पुत्र ओमप्रकाश जाटव उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पैरा थाना चीनौर, गंगाराम जाटव पुत्र बालकृष्ण जाटव उम्र 55 साल निवासी फूटी कॉलोनी सिरोल, कल्लू उर्फ बृजमोहन पुत्र बाबूलाल धाकड निवासी माता बाउण्ड्री के पास थाना मोहना, निरंजन किरार पुत्र लाखन सिंह किरार उम्र 37 साल निवासी बड़ागाव  मुरार एवं शेर सिंह बाथम पुत्र लक्ष्मण सिंह बाथम उम्र 46 साल निवासी लक्ष्मणपुरा थाना पड़ाव जिला ग्वालियर को संबंधित पुलिस थानों में उपस्थित होकर 50 – 50 हजार का बंध पत्र संपादित करने के आदेश दिए गए हैं ।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )