30 सितंबर तक चलेगा कोबिड वैक्सीन जन अभियान:- सीएमएचओ

30 सितंबर तक चलेगा कोबिड वैक्सीन जन अभियान:- सीएमएचओ

ग्वालियर:- कोविड 19  टीकाकरण  15 जुलाई से 30 सितम्बर 2022 तक कोविड वैक्सीन जन अभियान चलाया जा रहा है। इसमें 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को नि:शुल्क प्रिकॉशन डोज लगाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. मनीष शर्मा ने बताया कि ग्वालियर जिले में प्रिकॉशन डोज के लिए महा अभियान के लिए तिथियां निर्धारित की है जिले में 27 जुलाई,3 अगस्त,17 अगस्त,31 अगस्त,14 सितम्बर और 28 सितम्बर 2022 को सम्पूर्ण जिले में निर्धारित केन्द्रों पर नि:शुल्क टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। डा. शर्मा ने आम नागरिकों से कहा है कि कोविड 19 का खतरा अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके लोगों को नि:शुल्क प्रिकॉशन डोज लगाने का कार्य किया जा रहा है। सभी नागरिक जिन्होंने कोविड 19 के दोनों टीके लगवा लिए है वह भी निर्धारित केन्द्रों पर पहुंचकर वैक्सीनेशन का डोज अवश्य लगवाएं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )