महापौर पद की तीनों प्रत्याशी “समाधान” के मंच पर।

महापौर पद की तीनों प्रत्याशी “समाधान” के मंच पर।

ग्वालियर:- मिलकर करना शहर का विकास इस सोच के साथ समाधान मंच पर तीनों महापौर प्रत्याशी एक साथ। कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार अजय तिवारी ने बताया कि आयोजन का मकसद सिर्फ यह है कि  महापौर प्रत्याशी इस भावना के साथ अपनी बात रखें की सबको मिलकर शहर का विकास करना है। इस कार्यक्रम का विषय नगर निगम में जन समस्याओं का निराकरण का मॉडल और शहर का संतुलित विकास हैं।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )