डॉग सेन्टर पर बदहाली का आलम, नहीं दे रहा कोई ध्यान:- नम्रता सक्सेना

डॉग सेन्टर पर बदहाली का आलम, नहीं दे रहा कोई ध्यान:- नम्रता सक्सेना

ग्वालियर:-  लगभग तीन दिनों से बिरला नगर एबीसी डॉग सेंटर जो की नगर निगम का है, यहां सफाई के नाम पर महज दिखावा किया जा रहा है। यहां किसी का भी ध्यान नही है, ना ही किसी नेता का और ना ही पार्षद का। और ना ही किसी एनिमल लवर का यहां तीन दिन मै कई ट्रक भर के कचरा निकलवा कर साफ सफाई कराई गई। रोड कच्ची होने के कारण वारिस का पानी भर जाता है, आधी से जायदा बीमारियों का यही कारण है।  नगर निगम को बोलो तो बोलते है की रेलवे की जमीन है रेलवे कराएगा सड़क निर्माण। डॉग सेंटर के नाम पे फंड तो  आता है लेकिन किसी का भी इस ओर ध्यान नही है कि वर्षो से ये सड़क कच्ची पड़ी है, कचरा है, साफ करा दे तीन दिनों से मैं इस काम मै लगी हु आज जा कर साफ सफाई करवाकर निगम के कर्मचारियों को बोलकर  यहां रोज झाड़ू लगवाने का काम शुरू करवाया आप सभी के सहयोग से अगर यह की सड़क बन जाए तो बहुत अच्छा होगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )