151 कलश के साथ निकलेगा भगवान परशुराम जी का चल समारोह:- डॉ वन्दना शर्मा

151 कलश के साथ निकलेगा भगवान परशुराम जी का चल समारोह:- डॉ वन्दना शर्मा

ग्वालियर:- भगवान परशुराम जन्मोत्सव एवं चल समारोह समिति की महिला संयोजिका डॉ वन्दना भूपेन्द्र प्रेमी ने आज दीनदयाल नगर में आयोजित महिलाओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बलराम नगर में सह संयोजिका शर्मीली समाधिया द्वारा महिलाओं की एक बैठक आयोजित की गई।जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित चल समारोह संयोजिका डॉ वन्दना भूपेन्द्र प्रेमी ने सभी बहनों से आग्रह किया कि आप सभी 22 मई को श्री अचलेश्वर मंदिर से निकलने वाले चल समारोह में पधारे जिसमें 151 कलश तैयार किए गए है। इस मौके पर मधु शर्मा,रेखा शर्मा,नीलम, प्रिया शर्मा,रंजना मिश्रा,मिथलेश शर्मा, सहित बहने उपस्थित थी सभी ने भरोसा दिलाया है कि कलश लेकर भगवान परशुराम चल समारोह में उपस्थित रहेंगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )