सक्रिय समाज सेवक संगठन ने कमला राजा अस्पताल में खिचड़ी वितरण एवं पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन।

सक्रिय समाज सेवक संगठन ने कमला राजा अस्पताल में खिचड़ी वितरण एवं पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन।

ग्वालियर:-  मां के जन्मदिन के अवसर पर  सक्रिय समाज सेवक संगठन के सदस्य मनोज चौरसिया , बंटी शर्मा  व मित्र मंडल के सहयोग से कमला राजा अस्पताल में खिचड़ी का वितरण किया, इसके अलावा  आनंद नगर स्थित गिर्राज मन्दिर में पौधा रोपण , दाना पानी व पक्षियों के लिए पेड़ पर घर लगाने का कार्यक्रम  किया गया।

कार्यक्रम श्रीमती संगीता गुप्ता , श्रीमती रजनी सिंघल व अजय महेंन्द्र  के सहयोग से सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में आर.के.अग्रवाल  , श्रीमती सौम्या गुप्ता , श्रीमती ज्योति गुप्ता , श्रीमती आस्था सिंह , मंगेश तेंदुलकर , रणवीर सिंह रावत  , मुनेन्द्र सिंह भदौरिया  , आर.सी.शर्मा , कुणाल शर्मा, कमल शर्मा, लीलाधर पण्डित, गौरी शंकर धाकड़, संदीप राजावत मुख्य रूप से कार्यक्रम में मौजूद थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )