आओ प्यासे पक्षियों के लिए दाना पानी रख कर सेवा कार्य का संकल्प लें:- नम्रता सक्सेना

आओ प्यासे पक्षियों के लिए दाना पानी रख कर सेवा कार्य का संकल्प लें:- नम्रता सक्सेना

आओ प्यासे पक्षियों के लिए घर मै पानी की व्यवस्था कर, कहर बरपाती गर्मी में कुछ राहत देकर पुण्य के भागीदार बनें। श्वान एनिमल एंड सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा चिड़िया घर मुख्य द्वार पे पक्षियों के लिए निशुल्क 100 सकोरे वितरित किए जिसमें मुख्य अतिथि चिड़िया घर प्रमुख  गौरव परिहार पर्यावरण विद प्रदीप लक्षणे सिंधिया समर्थक  अमर कुटे रोहित उपाध्याय आकाश बंसल संस्था सचिव डॉक्टर चित्रा अनुरागी सदस्य श्वेता सक्सेना रेखा सक्सेना एवं चिड़िया घर का स्टाफ मौजूद रहा। श्वान एनिमल एंड सोशल वेलफेयर फाउण्डेशन की अध्यक्षा नम्रता सक्सेना ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों की छत पर दाना पानी रख कर सेवा भाव जागृत करें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )