आर्थिक एवं अन्य अभावों के कारण अपने आप को खड़ा नहीं कर पा रहे युवाओं को हर संभव मदद मुहैया कराएगी स्मार्ट सिटी:- श्रीमती नीतू माथुर

आर्थिक एवं अन्य अभावों के कारण अपने आप को खड़ा नहीं कर पा रहे युवाओं को हर संभव मदद मुहैया कराएगी स्मार्ट सिटी:- श्रीमती नीतू माथुर

ग्वालियर:-  शहर के ऐसे प्रगतिशील युवा जिनके पास बेहतर आईडियाज तो हैं लेकिन आर्थिक एवं अन्य अभावों के कारण वह स्वयं को खडा नहीं कर पा रहे हैं। उनके लिए ग्वालियर स्मार्ट सिटी कारपोरेशन हर संभव मदद मुहैया करायेगा। ग्वालियर शहर के स्टार्टअप को कैरियर बनाने मे एमपी स्टार्टअप पोलिसी 2022 सहायक सिद्ध होगी। युवा उद्यमी स्वयं का बिजनेस प्रारंभ कर नई ऊंचाइयां छू सकेंगे। यह बात  स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने  एमपी स्टार्टअप पालिसी 2022 के प्री लांचिंग इवेंट के दौरान बडी संख्या मे उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कही। श्रीमती माथुर ने  सभी स्टार्टअप को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ड्रीम हैचर इंक्यूबेशन सेंटर स्टार्टअप के बेहतर सुझावों को धरातल पर उतारने के लिए स्मार्ट सिटी से हर संभव मदद मिलेगी। गौरतलब है कि 13 मई को इंदौर में स्टार्टअप की नई पॉलिसी लांच की जायेगी। यह पॉलिसी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी वर्चुअल लांच करेंगे। ग्वालियर शहर में स्टार्टअप्स की इस पॉलिसी के बारे में अवगत कराने के उद्देश्य से बुधवार को बाल भवन सभागार में स्मार्ट सिटी ड्रीम हैचर इन्क्यूबेशन सेंटर के तत्वाधान में एमपी स्टार्टअप पॉलिसी 2022 प्री लॉन्चिंग इवेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बडी संख्या में ग्वालियर के अन्य इन्क्यूबेटर, विश्वविद्यालय, संस्थान ने भी अपनी साझेदारी दी। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्टार्ट अप्स द्वारा अपना अनुभव साझा किया गया। कार्यक्रम में जिला औद्योगिक व्यापार कार्यालय, ग्वालियर के प्रतिनिधियों ने भी विभिन्न वित्त पोषण योजनाओं के बारे में युवाओं को विस्तार से जानकारी दी।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )