जीआरएमसी एवं जेएएच के कार्यों की जांच के निर्देश।

जीआरएमसी एवं जेएएच के कार्यों की जांच के निर्देश।

ग्वालियर:- गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय एवं जयारोग्य चिकित्सालय समूह में पीआईयू द्वारा डीपीआर के अनुसार निर्मित पूर्ण अपूर्ण कार्य तथा कार्यों के अपूर्ण रहने के कारणों की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति गठित की गई है। गत 8 मई को चिकित्सा शिक्षा मंत्री  विश्वास कैलाश सारंग द्वारा जीआरएमसी में ली गई बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों के पालन में संभाग आयुक्त  आशीष सक्सेना ने यह समिति गठित की है। समिति को 7 दिवस में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच समिति में मुख्य अभियंता लोक निर्माण  आर एल भारती, उपायुक्त विकास एवं उप संचालक विधि संभाग आयुक्त कार्यालय  शिव प्रसाद, जेएएच के सहायक अधीक्षक डॉ. देवेन्द्र कुशवाह तथा उप यंत्री बी.सी.टी. जीआरएमसी भूपेन्द्र यादव को शामिल किया गया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )