पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने पर जिला शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी।

पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने पर जिला शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी।

ग्वालियर:-  आम जनों की समस्याओं की शिकायतों के निराकरण हेतु प्रदेश में प्रारंभ की गई सीएम हेल्पलाइन एवं जन सुनवाई को गंभीरता से न लेना जिला शिक्षा अधिकारी का कृत्य पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही मानते हुए कलेक्टर  कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने माह अप्रैल का वेतन रोकने तथा अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर श्री सिंह ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण तथा नियंत्रण अपील नियम 16-क के तहत जिला शिक्षा अधिकारी  विकास जोशी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।  नोटिस में लेख है कि कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित होने वाली अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में खुद उपस्थित न होकर अपने अधीनस्थों को भेजना तथा सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहना और शिक्षा विभाग की उपलब्धि सीएम हेल्पलाइन में 20वीं रैंक पर होना यह दर्शाता है कि आप अपने पदीय दायित्वों के प्रति अनुशासनहीनता एवं लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसी स्थिति में क्यों न माह अप्रैल का वेतन रोका जाए और आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने हेतु सक्षम अधिकारी को प्रस्ताव भेजा जाए। नोटिस में स्पष्ट किया है कि कारण बताओ नोटिस का जवाब 24 घंटे के अंदर समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। जवाब समय पर प्राप्त न होने अथवा संतोषजनक न पाए जाने की स्थिति में आपके विरूद्ध एक पक्षीय कार्रवाई संस्थित की जायेगी। जिसके लिए आप स्वयं व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )