
माफियाओं पर कार्यवाही, 14 भूमाफियाओं सहित 8 मिलावट खोरों एवं 4 राशन में गड़बड़ी करने वाले पर एफआईआर।
ग्वालियर:- एंटी माफिया अभियान की कार्यवाही को और तेज करे । कार्रवाई ऐसी हो जिससे समाज में सकारात्मक संदेश पहुंचे और माफियाओं व असामाजिक तत्वों में खौफ पैदा हो । इस आशय के निर्देश कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में जिले के सभी अनुविभागीय दण्ड अधिकारीयों को दिए । कलेक्टर श्री सिंह ने कहा बड़े बड़े भू माफियाओं, खनिज माफिया मिलावट खोरों, शराब माफिया, चिटफंडियों, दूसरे की संपत्तियों पर जबरन कब्जा करने वालो, महिला अपराध व अन्य गंभीर अपराधों में लिप्त असामाजिक तत्वों की अवैध संपत्तियां जब्त कर कठोर कार्रवाई करें। कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई से कानून व्यवस्था बेहतर होने के साथ साथ अपराध पर भी नियंत्रण होता है। इसलिए एंटी माफिया अभियान को पूरी गंभीरता के साथ अंजाम दिया जाए। बैठक में जानकारी दी गई विगत दो महीनों के दौरान भूमाफियाओं के खिलाफ 48 कार्यवाही कर 14 एफआईआर दर्ज की गई है । ठीक इसी तरह 8 मिलावटखोरों व राशन वितरण में गड़बड़ी करने वाले 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गईं हैं।