
महिला एवं बाल विकास मंत्री का हाल जानने पहुँचे श्री सिंधिया
ग्वालियर:- पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को माधौगंज थाने के समीप स्थित ठाकुर नर्सिंग होम में उपचाररत महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी का स्वास्थ्य देखने पहुँचे। श्री सिंधिया ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और चिकित्सकों से चर्चा की। चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त कर बेहतर से बेहतर उपचार करने को कहा।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी का स्वास्थ्य गत 25-26 जनवरी से ही खराब है। इसी के कारण 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में भी स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनके द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन न करते हुए कलेक्टर ग्वालियर से संदेश का वाचन कराया गया।
CATEGORIES Uncategorized