स्वच्छता जागरूकता अभियान, मंत्री जी ने खुद की सफाई और आमजन से की अपील।

स्वच्छता जागरूकता अभियान, मंत्री जी ने खुद की सफाई और आमजन से की अपील।

ग्वालियर:- प्रदेश के ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड 5 के बदनापुरा में साफ सफाई अभियान के दौरान क्षेत्रीय आमजन से कहा कि स्वच्छता को अपनी आदत बनाएं, तभी हमारा घर, मौहल्ला, शहर व प्रदेश स्वच्छ रह पायेगा।  हमें अपने शहर को स्वच्छता में प्रथम स्थान पर लाना है, तो सभी को मिलकर शहर को स्वच्छ बनाने के प्रयास करने होगें। इस अवसर पर सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। श्री तोमर सुबह सुबह बदनापुरा पहुंचे तथा अपने कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र की सफाई में जुट गए। उन्होंने फावड़ा मंगाकर नाली को साफ किया तथा झाडू लगाकर कचरा साफ किया और कहा कि कोई कार्य छोटा बडा नहीं होता है। हमें सफाई करने में किसी भी प्रकार की शर्म नहीं करनी चाहिए। जब हम सब ठान लें कि खुले में कचरा नहीं फेंकेंगे और कचरा फेंकने वाले को भी रोकेंगे, तब स्वच्छ भारत के इस संकल्प में हम जरूर सफल होंगे।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )